Wednesday, 7 December 2016

corruption

हमें अपने इम्प्लाइज पर गर्व है
वह दिन रात मेहनत करते हैं
हम सब आगे बढ़ते हैं

पर बीच में
कुछ लोग हम से किसी कारण  नराज जो जाते हैं
और कुछ से हम नराज हो जाते हैं

कारण कई हो सकते हैं
हमारी गलती या उन की गलती

हमारी कोशिश होनी चाहिए की
मिल बैठ कर प्रॉब्लम का हल ढूंढा जाए

क्यों की फैक्ट्री पर हम सब लोगों के परिवार भी जुड़े हैं

इस लिए कोई भी कदम ऐसा ना लिया जाए जिस से किसी का परिवार दुखी हो

मैनेजमेंट को कभी अभीमांन नहीं करना चाहिए

हर आदमी का अपना कॉन्ट्रिब्यूशन होता है
उसे गूसे  मे आ कर इग्नोर नहीं करना चाहिए


हमें उस की बात सुननी चाहिए , समझनी चाहीये

वो हम करते आये हैं और करते रहेंगे

पर एक बात पर हम कभी कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करते

वो है

ठगी  यानी करप्शन

हम से या हमारे कस्टमर से

अगर वो पकड़े जाते हैं तो उन्हें नोकरी छोड़ कर जाना ही पड़ता है

हम आप को कुछ किस्से जल्दी ही बताएंगे









No comments:

Post a Comment