Saturday, 13 May 2017

plumbing


Topic: Plumbing: Drain Pipe's slope & size , Traps


ड्रेन पाईप स्लोप (Drain Pipe Slope)

मेन ड्रेन की स्लोप, 8 फुट में 1 इंच से कम नहीं और 2  इंच से जादा नहीं

ड्रेन पाईप साईज (Drain Pipe Size) 
ड्रेन पाईप का ज्यादा बड़ा होना नुक्सान कर सकता है . ज्यादा बड़े पाईप में जब पानी छोड़ेंगे तो पानी कम पड़ सकता है.  इतना पानी होना चाहिये की पाईप एक तिहाई पानी से भर जाए,  तभी तो वह मल को धकेल सकेगा.  पानी कम और पाईप बड़ा.... ना भई ना.

ट्रेप (Traps)
ट्रेप ऊपर कोविल्लों से हवा अन्दर खींचते हैं और अगर कोविल्लों  को कपड़ा ठूस ठूस कर बंद कर दिया जाए तो किसी भी ट्रेप में पानी नहीं रूकेगा.  क्यों के ट्रेप को हवा नहीं मिलेगी और साईफन नहीं टूटेगी और पूरा ट्रेप का पानी ड्रेन में खीच ले जायेगी.  घर में बदबू  आने लगेगी. ट्रेप खड़े पाईपों (Stack Pipe) के जितने नजदीक होंगे उतने अच्हे से काम करेंगे .




WC Water Closet  वाटर क्लोजेट




Note WC should be less than 6' away from vertical stack pipe that goes to top of building to the KOVIL

डब्ल्यू  सी खड़े पाइप से 6 फुट से ज्याददा दूर नहीं होना चाहीये

ट्रैप में पानी को रोकने के लिए हवा चाहिए होती है
वो यह हवा ऊपर कोविल से खींचते हैं  .

ट्रैप हवा अंदर लेते हैं , छोड़ते नहीं

अगर ट्रैप खड़े पाइप से ज्यादा दूरी पर हों तो ट्रैप को एक अलग पाएहवा के पाइप से जोड़िये

इसे वेंट पाइप कहा जाता है

बड़ी बड़ी ऊंची बिल्डिंग में हवा को हर ट्रैप तक पहुंचाया जाता है


PLUMBING

यहां मेन  वेंट  और वेंट देखिये


आईये सीखिए और आगे सिखाईये

पढ़िए  और आगे पढ़ाइये

केवल अच्छा पाइप ही लगाएं

जो पैसा देता है

उस का ही भला सोचें

मेरा नहीं

हाँ मै  तो कहूंगा ही की मेरा पाइप बहुत अच्छा है

जज आप हैं

क्वालिटी देखिये

बॉम्बे का बना है

सलमान खान कहता है

उस पर कम ध्यान दें

सेतिया
पिछले 50 साल से

पीवीसी ही पी वी सी

महंगा है

क्यों की चाक मिटी 8  रुपए किलो वाली,
92 रुपए किलो वाली पी वी सी में बड़ा कर,
85  रुपए किलो  हम पाइप नहीं बेचेंगे

ताकत कम , लाइफ कम

घर में बीमारीओं को इनविटेशन


-------------

यहां जाओ

http://plumbingsetia.blogspot.in/


Plumbing :  प्लंबिंग  मतलब एक पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ना
Plumber : प्लम्बर मतलब एक पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ने वाला
Sanitary : सेनिटरी आया सेनिटेशन sanitation  से मतलब साफ  सफाई

No comments:

Post a Comment