Saturday 25 March 2017

electrical wiring 1

इलेक्ट्रिकल वायरिंग  1 


बिजली वाले यू पीवीसी पाईप को 
टेलीफोन और टीवी एन्टीना वाले यू पीवीसी पाईप से 
हर जगह कम से कम एक फुट दूर रखीये  


जहां पर पाइप  क्रॉस करें 
क्रासिंग पॉइंट के चारों ओर 
एक एक फुट की दूरी तक 
यू पीवीसी पाइप पर एल्मुनिअम फायल चढ़ाएं 


घरों में 
बिजली वाले यू पीवीसी पाईप 
एक इंच या 25 एम् एम् 
से कम साइज के मत लगवाएं 


घरों में 
बिजली वाले यू पीवीसी पाईप 
तारें  डालने के बाद 
40 % खाली रहने चाहीऐं 
ता की बिजली की तारों की गर्मी बाहर निकलती रहे  .



बिजली की पाइपों में तारें ठूस ठूस कर मत भरो ,
अगर ज्यादा तारें हैं तो 
पाईप का साइज बढाओ या 
एक दूसरा पाईप पैरलल में लगाओ 

 विजय सेतिया 
एम् टेक  इंजीनियर अमेरिका से 


पढो और पढ़ाओ 
आगे बढो 
और 
देश को आगे ले जाओ 

No comments:

Post a Comment