Tuesday, 28 March 2017

PVC

पीवीसी किस चीज से बनती है  ?
पीवीसी का मतलब 
पोली विनाइल क्लोराइड 


क्लोराइड बनता है 
क्लोरीन से 
सोडियम क्लोराइड ( नमक )
से क्लोरीन बना लेते हैं 

नमक को पानी में धोलो 
उस में करंट पास करो 
सोडियम अलग क्लोरीन अलग 


क्लोरीन ले जाओ पी वी सी बनाओ 

सोडियम ले जाओ पानी में डालो , 
बन गया कॉस्टिक सोडा 
कॉस्टिक सोडा ले जाओ साबुन बनाओ 

क्लोरीन गैस को अल्कोहल में मिलाओ 
और 
टेम्परेचर और प्रेशर बढाओ 
पीवीसी अलग पानी अलग 
पनीर की तरह 
कोई वेस्ट नही बस 
पीवीसी ही पीवीसी पाऊडर 
सुखाओ और बोरीयों में भर लो 
ऐसे कहते हैं 
पीवीसी रेजिन  
मद्रास , चीनेई में केमप्लास्ट कम्पनी 
अल्कोहल और नमक से ही पीवीसी बनाती है 

_________________


क्या कहा  !
आप के पास अल्कोहल नहीं  !
क्लोरीन को एसिटलिन गैस से मिलाओ 
बन गया पीवीसी 
एसिटलिन गैस तो आप हवा में उड़ाने वाले गुबारों में भरते थे , बचपन में 

रीयली  ?
जी हाँ 
कोटा में डीसीएम के प्लांट में 
एसिटलिन और क्लोरीन से ही पीवीसी बनती है 


हाँ रिलायंस वाले क्रूड आयल और क्लोरीन को मिक्स क्र के पीवीसी बनाते  हैं 
पूरी दुनिया में आज कल ज़्यादातर पीवीसी क्रूड आयल से ही बनाते हैं 

अब बोलो शुक्रिया 
नेट पर आगे जानकारी लो 
________________
जो पढ़ते नहीं 
और
 जो पढ़ सकते नहीं
इन दोनों में 
कोई फर्क नहीं  
______________


No comments:

Post a Comment