Thursday, 7 September 2017

plumbing



मेन ड्रेन की स्लोप 8  फुट में एक इंच से कम नहीं और दो इंच से ज्यादा नहीं

जहां चार इंच के पाइप से काम चलेगा वहां 6 इंच का पाइप मत लगाओ।  बड़ा पाईप लगाओगे तो पानी कम रहेगा।  मल को धक्का नहीं मार पायेगा।  मल सूखेगा।  नाली ब्लॉक होगी।


ट्रेप सीवेज की गैस को घर में नहीं आने देते।

थोड़ा पानी अपने अंदर रोक लेते हैं।  वो सील बन जाती है।

इस पानी को रोकने के लिए ट्रैप को हवा की जरूरत पड़ती है।  वो यह हवा छत के ऊप्पेर लगे कोविलों से लेते हैं।

कोविल खड़े स्टैक पाइपों के ऊपर लगाए जाते हैं।  वो हवा छोड़ते नहीं।  अंदर खींचते हैं।  अगर कोविल को सील क्र दो तो ट्रैप में पानी रूकेगा ही नहीं।  घर में बदबू आएगी।

खड़े स्टेक पाईप ट्रेप से ६ फुट से ज्यादा दूर नहीं होने चाहिए।  अगर ज्यादा दूर हैं तो हवा के पाइप को ट्रेप से जोड़ना जरूरी है।  इन हवा के पाइपों को वेंट पाईप कहते हैं।

No comments:

Post a Comment