Thursday, 7 September 2017

Wiring, electric wiring




बिजली के पाईप 1 इंच  25 एम् एम्  से कम साइज के नहीं होने चाहिए

बिजली के पाईप तारें डालने के बाद 40 % खाली रहने चाहिए

अगर ज्यादा तारें डालनी हों या तारें ज्यादा मोटी हों तो पैरलल में उसी झरी के अंदर दूसरा पाइप डालो या पाईप का साईज बढ़ाओ


बिजली के पाइपों  को  टेलीफोन और टीवी की लाइनों के पाइपों से कम से कम एक फुट दूर रखो

जहां भी बिजली और फोन के पाईप क्रॉस करें ,  उन के ऊपर  अलुमिनियम फायल चढ़ाएं ।  क्रॉस से एक एक फुट की दूरी तक ।  

************

बिजली की लाइन पर 

लोड  1000 वाट्स 

वोल्ट  220 

अब बताओ बिजली की लाइन में करन्ट कितने एमपीयर्ज होगा  ?

औसतन  1000 / 200  = 5  एमपीयर्ज

*************

No comments:

Post a Comment