Friday 8 September 2017

WIRING : MULTIPLUG, REMOTE SWITCH, MAIN SWITCH

रसोई में ज्यादा पावर आउटलेट दो ,  ता की मल्टीप्लग की जरूरत ना ही पड़े। 

मल्टिप्लग यूज़  करने से आग लगने के चांस बढ़  जाते हैं। 

रात को सोते समय टीवी रिमोट से बंद करने की बजाए  सीधा नीचे स्विच को बंद करो।  रिमोट से बंद करने पर टीवी में बिजली चलती रहती है।  आप सो जाते हैं।  शार्ट सर्कट हो गया तो आग भी लग सकती है। 

दूकान बंद करने के समय भी मैं स्विच ऑफ करो।  और पड़ोसी को भी बोलो की वो भी बंद करे।  आग लगने के चान्सेस कम हो जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment